प्रदर्शनी में राज्य में फोटोग्राफी से संबद्ध पन्द्रह युवा कलाकारों समूह प्रदर्शनी का दिग्दर्शन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार ललित कला अकादमी पटना की कला दीर्घा में अकादमी की कला मंगल प्रदर्शनी-सह-व्याख्यानमाला श्रृंखला अंतर्गत 25 फरवरी को राज्य के फोटोग्राफी से संबंधित पन्द्रह युवा कलाकारों की समूह प्रदर्शनी में 60 (साठ) छायाचित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गई।
प्रदर्शनी का शुभारम्भ निदेशक, संग्रहालय निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार रचना पाटिल द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। निदेशक द्वारा कैटलाॅग का लोकार्पण के साथ ही प्रतिभागी कलाकार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक, संग्रहालय निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग रचना पाटिल ने कहा कि यह प्रदर्शनी उत्कृष्ट प्रदर्शनी की श्रेणी में एक है।
ज्ञात हो कि उक्त प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी कलाकारों की चार-चार छाया चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। विवेक कुमार की जेनरेशन गैप व् मजदूर या मजबूर, आशुतोष कुमार की सफ्र्रिंग व् ड्रिमींग आई, अमन शर्मा की इलिगेंस ऑफ स्वान, गुलशन मौर्या का मन्नत व् डेवलपमेंट, अभिषेक कुमार का छठ प्रार्थना व् युवाओं का मसान की होली, विकास कुमार की स्टोरी बिर्हाइंड सैडनेश, चैतन्य राज का आर्ट विदिन आर्ट व् गुरूद्वारा इन इव स्काई लाईट, छाया का चन्द्रयान, कुमार अभिषेक का आंखे व् लाईटिंग स्ट्राईक, स्वाति कुमार का द हिडेन कैट व् माईक्रो शूट, सुभाष कुमार का बिक्र मेकर व् ब्रिक मजदूर, रंजीत कुमार का ग्रेश ऑफ द सन गाॅड, वेटिंग फाॅर सूर्य देव पर्व, फेथ एवं मधुलिका मुस्कान, अंकित सहाय का छायाचित्र दर्शको को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी।
यहां उपस्थित दर्शकों ने छायाचित्रों का अवलोकन करते हुए कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा बिहार ललित कला अकादमी पटना के प्रयास से राज्य के कलाकारों को अपनी छायाचित्रों को प्रदर्शित करने का अच्छा मौका दे रहा है। इसका उद्देश्य राज्य में कला एवं कलाकारों के विकास का सुनहरा अवसर प्रदान करना है।
प्रदर्शनी के अवसर पर अकादमी सचिव-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना अमृता प्रीतम, कार्यक्रम के सह संयोजक बिरेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार बच्चन, योगिन्द्र सिंह गंभीर, दिनेश दिवाकर, अर्चना सिन्हा, रंजीत कृष्ण, राजकुमार लाल, बेबी कुमारी, मनोज सहनी, हरि कृष्ण सिंह मुन्ना, ओमप्रकाश पांडेय, देवपूजन कुमार, विजय कुमार, चन्दन कुमार, कुमारी शिल्पी रानी एवं कई वरिष्ठ कलाकार, कला समीक्षक आदि उपस्थित थे।
128 total views, 1 views today