विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में स्वांग स्थित नेहरू क्रीड़ा स्थल में सीआरपीएफ 26 बटालियन एवं सत्यम क्रिकेट क्लब के बीच प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया। मैच के विजेता सत्यम क्लब रहा।
जानकारी के अनुसार सत्यम क्रिकेट क्लब (Satyam Cricket Club) की ओर से 3 मार्च को एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच को सीआरपीएफ (CRPF) एवं सत्यम क्लब लीजेंड के बीच खेला गया। इस प्रदर्शनी मैच में सत्यम क्लब ने सीआरपीएफ 26 बटालियन को 19 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
सत्यम क्लब के कप्तान संधीर सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें निर्धारित 15 ओवर में 86 रन बनाये। वही सीआरपीएफ की टीम 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
प्रदर्शनी मैच का उद्घघाटन सीआरपीएफ के इस्पेक्टर एसएन पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया विनोद पासवान ने दोनों टीमों को बधाई दी और पारितोषिक वितरण किया। इस अवसर पर लरव मुखिया ने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है और अच्छे खिलाड़ी उभरकर हमारे बीच आते हैं।
मौके पर मैच अंपायर सुरेंद्र व अंचल, समाजसेवी दिग्विजय सिंह, अखिलेश सिंह, कृष्णा सिंह, दुलारचंद सहित दोनों टीमों के खिलाड़ी मौजूद थे।
253 total views, 1 views today