उत्पाद विभाग की छापेमारी उपरांत विभाग की खुली तंद्रा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र व् सीएचसी पेटरवार के अधीनस्थ चलकरी दक्षिणी क्षेत्र के कानीडीह प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र को चालू करने की कवायद शुरु कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि, लम्बे समय से बंद उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे बीते 30 जनवरी की रात उत्पाद विभाग बोकारो की टीम द्वारा औचक छापेमारी कर भारी मात्रा मे अवैध विदेशी शराब एवं चार पहिया, दो पहिया कई वाहनो को जब्त किये जाने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारियों की नींद खुली और बंद अस्पताल (प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र) को शीघ्र ही चालू किये जाने की कवायद शुरु कर दिया गया है।
जैसा कि मालूम हो कि छापेमारी के दूसरे दिन 31 जनवरी को पेटरवार सीएचसी के प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज, बीडीओ संतोष कुमार महतो अपनी टीम के साथ उक्त अस्पताल मे जाकर मामले की गहनता से पड़ताल किया। कहा गया कि बन्द पड़ी अस्पताल देख मौके का लाभ उठाकर सरकारी स्थल पर इस तरह का अवैध धंधा चलाना एक जघन्य अपराध है।
सीएचसी प्रभारी डॉ राज एवं बीडीओ महतो ने एक फरवरी को जगत प्रहरी को बताया कि बंद अस्पताल को बहुत जल्द चालू किया जायेगा। इस सन्दर्भ मे उच्चाधिकारियों की अनुमति मिल गई है। बताया जा रहा है कि उक्त अस्पताल परिसर में लगे जंगल झाड़ को जेसीबी मशीन से साफ कराया जा रहा था।
60 total views, 60 views today