कार्यपालक अभियंता तेनुघाट बांध प्रमंडल ने किया अलर्ट

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। पूर्व के वर्षों की तरह इस वर्ष भी तेनुघाट जलाशय के जल स्तर में बढ़ोतरी होने की संभवना है। ऐसे में आगामी 16 जून से 15 अक्टूबर तक किसी भी दिन बाढ़/वर्षा के पानी को छोड़ने हेतु स्पीलवे गेट को आवश्यकतानुसार खोला जा सकता है। जिसके फलस्वरूप दामोदर नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है। दामोदर नदी के दोनों किनारे व आस पास के क्षेत्र में बाढ़ के संभावित खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता। उक्त बातें तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने कही।
कार्यपालक अभियंता तेनुघाट (Tenughat) बांध प्रमंडल श्याम किशोर प्रसाद सिंह (Shyam Kishor) Prasad Singh ने 5 जून को कहा कि दामोदर नदी के दोनों तरफ अवस्थित जन आबादी, निजी/सार्वजनिक कंपनी द्वारा निर्माणाधीन संरचना/पुल-पुलिया/यातायात के अस्थायी सेतु/फैक्ट्री या कोयला खदान /रेलवे पुल या सड़क/पेयजल एंव स्वच्छता विभाग के इनटेक वेल या पम्प तथा नदी में अवस्थित किसी भी स्थायी या अस्थायी संरचना एवं सामाग्रियों की सुरक्षा का अचानक खतरा उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में कार्यपालक अभियंता सिंह ने आम लोगों/निजी- सार्वजनिक कंपनियों को अलर्ट किया है कि वह समय से पूर्व अपने स्तर से अग्रिम सुरक्षात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कर लें।

 279 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *