एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इस्पात भवन सम्मेलन कक्ष में बीते 25 फरवरी की देर शामिल बीएसएल बोकारो के अधिशासी निदेशक (एचआर) राजश्री बनर्जी सहित उनके पूरे टीम के साथ जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री के साथ मजदूरों की मांगो को लेकर वार्ता की गयी।
वार्ता में झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी. के. चौधरी सहित 31 विभागीय नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन को सौंपे 23 सूत्री मांग पत्र पर विस्तृत चर्चा की गयी, जो देर शाम तक चली।
मांगो मे 39 महिना का एरियर, युनियन का चुनाव, इन्सेंटिव रिवार्ड स्कीम मे परिवर्तन, ग्रेज्युटी से सिलिंग हटाने, सभी प्रकार के क्वार्टर मे टाइल्स लगाने, वरियता के आधार पर एस-6 के बाद ईओ बनाने, अप्रेंन्टीस कर चुके विस्थापित एवं आश्रित को उम्र सीमा बढाते हुए सभी को नियोजन देने, पैसा नहीं लौटाने पर ठेकाकर्मियों को काम से निकाले जाने पर पूर्णतः रोक लगाने, आदि।
ठेकाकर्मियों को भी रात्री पाली भत्ता, साईकिल भत्ता, केन्टीन भत्ता, इन्सेंटिव रिवार्ड, पूरे टेन्डर अवधि तक का सेफ्टी और मेडिकल जांच इत्यादि पर विस्तृत वार्ता की गयी। वार्ता में प्रबंधन द्वारा कुछ मांगो पर सहमति तथा कुछ पर असहमति जतायी गयी। अन्त में युनियन के तरफ से मांग धरातल पर नही उतरने पर आंदोलन की बात कही गयी।
वार्ता मे झारखंड मजदूर समाज युनियन के संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एन. के. सिंह, एस. के. सिंह, अनिल कुमार, सी. के. एस. मुण्डा, रमा रवानी, राजेन्द्र प्रसाद, तुलसी साह, रौशन कुमार, दिलीप कुमार, आशिक अंसारी, जे. एल. चौधरी, बादल कोयरी, मानिक चन्द्र साह, ओ. पी. चौहान, ए. डब्लू. ए. अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद, संतोष गुप्ता, कुमार ऋषि राज, देवेन्द्र गोराई, देवेन्द्र सेट्ठी, महावीर मरांडी, रामेश्वर मांझी इत्यादि शामिल थे।
36 total views, 36 views today