रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सोनपुरा, मंजूरा एवं पोंडा पंचायत सचिवालय में डीसी के आदेशानुसार 18 फरवरी को राजस्व विभाग द्वारा शिविर लगाया गया।
कसमार के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिविर में दाखिल खारिज, जमीन संबंधित मामला, रसीद का मामला का निष्पादन करने को कहा गया। सीओ के निर्देश के बाद शिविर में आये आवेदन पर तुरंत रसीद निर्गत किया गया। साथ ही शुद्धि पत्र भी मुखिया द्वारा बांटा गया।
शिविर में सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम द्वारा जमीन दाताओं के आवेदन पर रसीद निर्गत करवाते हुए जमीन दाताओं के बीच जमीन का रसीद एवं शुद्धि पत्र वितरण किया गया।
इस अवसर पर कसमार अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि अंचल के हर हल्का में जमीन संबंधित जो भी मामला है उसका निष्पादन करवाया जाएगा। इसलिए पंचायत स्तर में शिविर लगाकर इसका निष्पादन किया जा रहा है।
कहा कि इस शिविर में सभी राजस्व कर्मचारी को दिशा निर्देश दिया गया है कि जो भी मामला शिविर में आता हो, उस पर जांच कर निष्पादन करने का काम करें। आयोजित शिविर में मंजूरा मुखिया, पोंडा मुखिया हारु रजवार के साथ राजस्व कर्मचारी सहदेव दास, मदन महतो, जमील अंसारी तथा सभी जनप्रतिनिधि शामिल थे।
73 total views, 1 views today