व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता मिडिएटर के साथ बैठक
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय तथा प्रधान जिला जज बोकारो रंजना अस्थाना के निर्देश पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में 27 अगस्त को मासिक लोक अदालत लगाया गया। लोक अदालत में एक मामले का निष्पादन किया गया।
जानकारी के अनुसार आयोजित लोक अदालत के लिए 2 बेंच का गठन किया गया था। जिसके प्रथम बेंच में जिला जज द्वितीय अनिल कुमार एवं अधिवक्ता शैलेष कुमार सिन्हा तथा दूसरे बेंच में एसीजेएम विशाल गौरव, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता अमरेन्द् कुमार सिंह मौजूद थे।
मासिक लोक अदालत में एक मामले का निष्पादन किया गया। उक्त जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने दी।
एक अन्य जानकारी के अनुसार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में एसीजेएम विशाल गौरव की अध्यक्षता में 27 अगस्त को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मिडिएटर के साथ एक बैठक आयोजित किया गया।
मालूम हो कि, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार राँची एवं प्रधान जिला जज बोकारो रंजना अस्थाना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर तेनुघाट में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिनियम एवं चेक बाउस से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए एक विशेष मध्यस्थता अभियान 12 से 16 सितंबर तक होने वाले आयोजन को लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव की अगुवाई में एक बैठक हुई।
बैठक में अधिवक्ता मिडिएटर के साथ एनआई एक्ट के मामलो के निष्पादन के बारे में चर्चा की गयी। गौरव ने मध्यस्थ अधिवक्ता को कहा कि एनआई एक्ट के मामले के दोनों पक्ष को मोबाईल के माध्यम से सूचित करें, ताकि दोनों पक्ष सुलह करवा कर मामलों का निष्पादन करवा सकें।
अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद, तपन कुमार डे तथा महुआ कारक द्वारा एनआई एक्ट के मामलो में दोनों पक्ष सुलह करवा कर किस तरह से मामले का निष्पादन करवा सकते हैं इस बारे में चर्चा की। वहीं अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने बताया कि पाँच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरूआत 12 सितंबर से होगी जो 16 सितंबर तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि चलने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक मामलो का निष्पादन कैसे होगा इस बारे में चर्चा किया गया।
बैठक में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव, रूपम स्मृति टोपनो, अधिवक्ता सुभाष कटरियार आदि मौजूद थे।
347 total views, 1 views today