राष्ट्रीय लोक अदालत में 66,402 मामलों का निष्पादन व् 9 करोड़ की राशि वसूली

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर 13 जुलाई को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालतव् में कुल 66,402 मामलों का निष्पादन और लगभग 9 करोड़ रुपए की समझौता राशि वसूल किया गया।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग के 26,527, बैंक विभाग के 146, चेक बाउंस के 58, एसडीओ कोर्ट के 308 मामले एवं प्री लिटिगेशन के मामलों का निष्पादन किया जा सका।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से जिला जज प्रथम अनील कुमार, कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय, जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, आदि।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, मुंसिफ शिवराज मिश्रा, अधिवक्ता सुभाष कटरियार आदि ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर जिला जज प्रथम अनिल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नालसा के तत्वाधान में पूरे भारत में किया जा रहा है। आपकी उपस्थिति यह बताती है कि आप लोक अदालत के कार्य कलाप से काफी प्रभावित है।

आपके लिए लोक अदालत नई चीज नहीं है। लोक अदालत में आपसी समझौते के बाद त्वरित गति से मामलों का निष्पादन होता है। जिससे समय की और पैसे की भी बचत होती है। उन्होंने कहा कि कोर्ट की प्रक्रिया में मामलों के निष्पादन होने में काफी समय लगता है। लोक अदालत की शुरुआत होने के बाद कोर्ट में मुकदमों की संख्या में काफी कमी आई है।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जितने भी कर्मी कार्य कर रहे हैं वे सभी पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत के समाप्ति के बाद से ही इस राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए कार्य करने लगे थे। इस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी मामलों के निष्पादन होने की उम्मीद है।

हमें अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का भी काफी सहयोग मिला है। जिससे अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का एक ही उद्देश्य है। आगे बताया कि लोक अदालत में निष्पादित मामलों का किसी भी तरह का अपील नहीं किया जाता है।

अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि नेशनल लोक अदालत या लोक अदालत की जरूरत क्यों पड़ी, यह सभी जानते हैं की त्वरित न्याय पाने का सभी को मौलिक अधिकार है। लोक अदालत क लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है जिससे आम जनता को लाभ हो रहा है। इसका फायदा भी मिल रहा है । लोक कल्याण कार्यों का जरूरतमंदो का समय पर लाभ नहीं मिल पाने के कारण और विलंब होने के कारण ही लोक अदालत का शुरुआत किया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लोक अदालत से मामलों का त्वरित निष्पादन हो रहा है, जिससे रहिवासियों को फायदा मिल रहा है। इससे आगे भी फायदा होते रहेगा। इस कारण आमजनों का लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो रही है।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि लोक अदालत बहुत ही सुंदर, सुलभ और सुगम न्याय पाने का तरीका है सभी लोक अदालत में अपना मामला का निष्पादन कराकर लाभान्वित हो मेरी यही कामना है।

अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने स्वागत भाषण एवं मंच संचालन करते हुए कहा कि सुलहनीय धाराओं में दोनों पक्षों को बुलाकर मामलों का निष्पादन कराया जा रहा है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन होगा।

इसके लिए सभी न्यायिक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, न्यायिक कर्मी गण का काफी सहयोग रहा है। इसके लिए मैं सभी को साधुवाद देती हूं।
इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति आदि ने भी सभा को संबोधित किया। अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन में उपस्थित सभी को मैं बधाई देती हूं।

आशा करती हूं कि इसमें सभी का काफी सहयोग प्राप्त होगा। धन्यवाद ज्ञापन भी रश्मि अग्रवाल के द्वारा दिया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल निष्पादन के लिए चार बेंच का गठन किया गया था।

इसकी पहले बेंच पर कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय एवं अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा, दूसरे बेंच पर जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी एवं अधिवक्ता मो. सबीर, तीसरे बेंच एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल एवं अधिवक्ता देवदत्त तिवारी तथा चौथे बेंच पर मुंसिफ शिवराज मिश्रा एवं अधिवक्ता इम्तियाज आलम शामिल थे।

मौके पर रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जयसवाल, राजेश सिन्हा, दीपक गुप्ता, सुजय आनंद, उदय सिंह, रितेश सिंह, चंद्र देव हांसदा, पंकज कुमार सहित न्यायिक कर्मीगण, पीएलवी के सदस्य उपस्थित थे।

उक्त जानकारी देते हुए अनुमंडल विधिक सेवा पदाधिकारी सह समिति के सचिव एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी न्यायायिक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अधिवक्तागण, न्यायायिक कर्मी, पीएलवी, बैंक कर्मी, उत्पाद विभाग, बिजली विभाग, वन विभाग के पदाधिकारियों सहित उपस्थित अन्य सभी को साधुवाद दी।

 81 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *