ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो अनील कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार 27 जुलाई को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत लगाया गया।
आयोजित मासिक लोक अदालत में कुल 44 मामलों का निष्पादन और लगभग 52 हजार रुपए की समझौता राशि वसूल किए गए। इस लोक अदालत में तीन बेंच का गठन किया गया था।
जिसके प्रथम बेंच पर जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी और अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा, दूसरे बेंच पर एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल और अधिवक्ता उमेश प्रसाद एवं तीसरे बेंच पर मुंसिफ शिव राज मिश्रा और अधिवक्ता नरेश चंद्र ठाकुर मौजूद थे। उक्त जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने दी।
176 total views, 3 views today