ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। उच्चतम न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो (Bokaro) सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep kumar shrivastava) के निर्देशानुसार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसम्बर को आयोजित किया गया। तेनुघाट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 412 मामलों का निष्पादन किया गया।
इसका विधिवत उदघाटन जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चन्द्र, जज प्रभारी एसएन कुजूर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, प्रशिक्षु दण्डाधिकारी अमित आकाश सिन्हा एवं श्वेता सोनी, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, मनोज चौबे एवं बैधनाथ शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के बाद एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चंद्र ने बताया कि लोक अदालत में लगतार मुकदमों का निष्पादन हो रहा है। जिससे मालूम चलता है कि लोक अदालत की सफलता से सभी प्रभावित हैं। लोक अदालत में मामलों का निष्पादन की कोई अपील नहीं होती है। उक्त लोक अदालत आभासी यानी ऑनलाइन आयोजित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 412 मामले का निष्पादन एवं 1,42,07,592 रुपये की समझौता राशि जमा किया गया। जिसमें बिजली विभाग के 9 मामले में 44,000 रुपये की समझौता राशि जमा किया गया। जिसमें 7 मामलों का पूर्णतः निपटारा एवं 2 मामलों का आंशिक रूप से निपटारा हुआ। वहीं बैंक के 196 मामले में 1,33,16,792 रुपये एवं एनआई एक्ट के 3 मामलों में 4,70,000 रुपये, वन विभाग के 2 मामलों में 2,70,000 रुपये एवं उत्पाद विभाग के 25 मामलों में 60,000 रुपये की समझौता राशि जमा किया गया। वहीं जमीन सम्बंधित ( सिविल मुकदमा) 2 मामले जिसमें एक एसीजेएम विशाल गौरव एवं एक एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र की अदालत में मामले का निष्पादन किया गया।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के लिए पांच बेंच का गठन किया गया था। जिसके प्रथम बेंच पर जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर एवं अधिवक्ता सुभाष कटरियार, दूसरे बेंच पर जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा एवं अधिवक्ता बैद्यनाथ शर्मा, तीसरे बेंच पर एसीजेएम विशाल गौरव एवं अधिवक्ता वकील महतो, चौथे बेंच पर एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र एवं अधिवक्ता विनोद कुमार गुप्ता तथा पांचवे बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू एवं अधिवक्ता मनोज चौबे मौजूद थे। उक्त जानकारी तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चन्द्र ने दी। मौके पर अधिवक्ता जीवन सागर, कनक कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।
358 total views, 1 views today