ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। माननीय सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में 17 अक्टूबर को लोक अदालत आयोजित किया गया। लोक अदालत में कुल 23 मामलों का निबटारा किया गया।
लोक अदालत का विधिवत उदघाटन जिला जज प्रथम राजीव रंजन, जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चन्द्र, मुंसिफ सह जज प्रभारी एस एन कुजूर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, अधिवक्ता सुभाष कटरियार एवं वकील महतो के द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया। उदघाटन के अवसर पर जिला जज प्रथम राजीव रंजन ने कहा कि लोक अदालत के द्वारा मुकदमा समाप्त करने का एक सस्ता और सुगम रास्ता है। लोक अदालत में समाप्त होने वाले मुकदमों का अपील नहीं होता है। लोक अदालत आभासी यानी ऑनलाइन ही हुआ। लोक अदालत में कुल 23 मामलों का निष्पादन एवं लगभग 70 लाख रुपये की राशि पर समझौता किया गया। वहीं लगभग 3,70,500 रुपये की जुर्माना राशि वसूल किया गया। जिसमें बिजली विभाग के पांच मामलो में 24,000 रुपये, उत्पाद विभाग के 2 मामले में 8,500 रुपये, एनआई एक्ट के 3 मामले में लगभग 3,47,000 रुपये की जुर्माना राशि वसूल किया गया। जबकि मोटर यान दुर्घटना के 3 मामले में उसके पीड़ितों को 66,55,906 रुपये की चेक राशि दी गई।
जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर ने बताया कि बिजली विभाग के एक मामले में 77 वर्षीय फुसरो निवासी विजय नारायण सिंह जिनके विरुद्ध 2,49,000 रुपये बिजली बकाया का केस हुआ था। उनका भी मुकदमा 4,000 रुपये जुर्माना राशि लेने के बाद समाप्त कर दिया गया। लोक अदालत के सफल संचालन के लिए दो बेंच का गठन किया गया था। पहले बेंच में जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार एवं अधिवक्ता सुभाष कटरियार, दूसरे बेंच में एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू एवं अधिवक्ता वकील महतो मौजूद थे। इस अवसर पर प्रशिक्षु दण्डाधिकारी अमित आकाश सिन्हा, सुमित कुमार वर्मा, साक्षी श्रीवास्तव, शिवांगी प्रिया एवं रूपम स्मृति टोपनो मौजूद थे। उक्त बातें कि जानकारी तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चन्द्र ने दी।
756 total views, 1 views today