त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत प्रथम चरण के चुनाव को लेकर बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) ने 17 अप्रैल को समाहरणालय स्थित सभागार में सभी पदों के लिए निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ आदि के साथ बैठक की।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त चौधरी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अपने अपने निर्वाचन के दायित्वों का सही से निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ हीं कहा कि कहीं किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो। नाम, निर्देशन समेत अन्य कार्यक्रमों का राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ही अनुपालन हो।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन राज्य निर्वाचन आयोग को जो प्रपत्र भेजना है उसे ससमय भेजा जाएं। इसे निर्वाची पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आमजनों को मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया, ताकि चुनाव कार्य का आसानी से संचालन हो सके।
उपायुक्त ने जिले के सभी बीडीओ (BDO) एवं सीओ को ब्लॉक स्पाट चिन्हित करने को कहा। उन्होंने अन्य चरण के चुनाव को लेकर भी संबंधित प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी को अभी से तैयारी करने को कहा, ताकि आगे कोई परेशानी नहीं हो।
उन्होंने प्रथम चरण एवं अन्य चरणों के लिए मतदान केंद्रों यथा संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ संयुक्त प्रतिवेदन जिला को अविलंब समर्पित करने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी को संबंधित क्षेत्र का नजरी नक्शा स्पष्ट होना चाहिए, ताकि आपात स्थिति में उत्पन्न किसी भी समस्या से आसानी से निपटा जा सके। प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी रखेंगे।
दोनों अनुमंडल चास तथा बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी फ्लाइंग स्काउट टीम एवं सर्विलांस स्टैटिस्टिक टीम से प्रतिदिन प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे। साथ ही प्रखंड स्तर से भी प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे की क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो। एफएसटी एवं एसएसटी रजिस्टर मेंटेन करेंगे।
इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा की और जरूरी निर्देश दिया। बैठक में जिला परिषद पद के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, आदि।
अपर समाहर्ता सादात अनवर, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला पंचायती राज कार्यालय के त्रिभुवन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
251 total views, 2 views today