एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्ग दर्शन में बीते 13 मई को उत्पाद विभाग द्वारा जिला के हद में औलगढ़ा में छापामारी किया गया। छापामारी में यहां अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद बल के सहयोग से पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के औलगढ़ा ग्राम में पंचायत सचिवालय के निकट बीते 13 मई की देर रात लगभग 9.30 से 1.30 बजे तक एक निर्माणाधीन मकान में छापामारी कर एक नकली विदेशी शराब की मिनी फैकट्री का भंडाफोड़ किया है। बताया जाता है कि उक्त फैक्ट्री का संचालन अंकित सिंह एवं राहुल माहथा के द्वारा नेपाल महतो के निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से किया जाता था, जिसका देख रेख कशीयटांड़ रहिवासी गौतम गोप द्वारा किया जाता था।
सभी संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध झारखंड उत्पाद की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। घटनास्थल से उत्पाद टीम ने भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब, शराब बनाने की सामग्री जैसे – विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन, पंचिंग मशीन आदि जब्त किया गया है।
छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास एवं उत्पाद विभाग बल शामिल थे।
जब्त सामग्रियों में 100 पाइपर्स के 19 बोतल, ड्रीमर प्रीमियम व्हिस्की के 188 बोतल, रॉयल स्टैग व्हिस्की 750 एमएल 35 बोतल, रॉयल चैलेंज व्हिस्की 750 एमएल 95 बोतल, रॉयल चैलेंज व्हिस्की 375 एमएल 72 बोतल, इमपेरियल ब्लू व्हिस्की 375 एमएल 516 बोतल, रॉयल स्टैग व्हिस्की 375 एमएल 73 बोतल, आइकॉनिक ह्वाइट व्हिस्की 375 एमएल 4 बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की 750 एमएल 6 बोतल शराब सहित रंगीन स्पीरिट 50 लीटर, कुल विदेशी शराब करीब 60 पेटी 556 लीटर। व्हिस्की फ्लेवर 500 एमएल 12 बोतल, कैरामल 25 लीटर, खाली बोतल 55 बोरा, विभिन्न ब्रांड के स्टिकर, ढ़़क्कन, झारखंड सरकार के नकली होलोग्राम आदि शामिल है।
48 total views, 48 views today