प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पंचायत चुनाव के मद्देनजर बोकारो उपायुक्त (Bokaro Deputy Commissioner) के आदेशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद अरविंद कुजूर के निर्देश पर निरीक्षक उत्पाद सौरभ तिवारी द्वारा अंगवाली के राजाटांड एवं चलकरी में 12 अवैध चुलाई भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए लगभग 2500 केजी चुलाई योग्य जावा महुआ बरामद किया। टीम ने जब्त जावा महुआ को वहीं नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार खाजो नदी एवं दामोदर नदी के किनारे जमीन के नीचे गाड़ कर रखा गया जावा महुआ को उत्पाद टीम द्वारा फिनाइल डालकर विनष्ट कर दिया गया, जबकि लगभग 120 लीटर चुलाई महुआ शराब को जब्त किया गया। उत्पाद छापेमार दल को दूर से देखकर अवैध निर्माणकर्ता फरार होने में सफल रहे।
मौके पर एक व्यक्ति को शराब पीते हुए पकड़ा गया, जिसे बाद में छोड़ दिया गया। टीम के अनुसार फरार अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अभियोग दर्ज किया जाएगा। उत्पाद निरीक्षक तिवारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।
256 total views, 1 views today