विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। दुर्गा पूजा को लेकर गोमियां प्रखंड के हद में अवैध जावा महुआ शराब के धंधेबाजो के खिलाफ आबकारी विभाग अलर्ट दिखने लगा है। आबकारी विभग की छापामारी से अवैध शराब के धंधेबाजों में खलबली देखा जा रहा है।
आने वाली नवरात्रि और बेरमो उपचुनाव को देखते हुए अवैध महुआ शराब के धंधेबाजो के ऊपर 8 अक्टूबर को गोमियां में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बेचे जाने की सूचना पर सुरक्षा कर्मियों संग गोमियां में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने घूम घूम कर शराब तैयार करने वालों, बाजार में बेचने वालों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें एक कारोबारी के पिता जो स्वभाविक चाल चलने में असमर्थ दिख रहा था, वह पकड़ा गया। अन्य कई भागने में सफल रहे। जो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।
स्थानीय रहवासियों के आरजू विनती कर पकड़े गए आरोपी के बीमार होने की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने अस्वस्थ दिख रहे गिरफ्तार व्यक्ति को कोरोणा टेस्ट कराने और भविष्य में शराब का कारोबार न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। पकड़ा गया व्यक्ति कान पकड़ कर माफी की फरियाद की। विभागीय अधिकारियो ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि कार्रवाई की सूचना पूर्व में ही सरगना को मिल गई होगी। जिसके बाद सभी फरार हो गए। वही अनुमंडल क्षेत्र के अंदर लगातार चल रही कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। टीम का नेतृत्व कर रहे आबकारी अधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि बेरमो उपचुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग द्वारा पूरे बेरमो अनुमंडल में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। इसी आलोक में गोमियां में भी कार्यवाही हुई लेकिन सभी भागने में सफल रहे।
409 total views, 1 views today