भारी मात्रा में संसाधन, चारपहिया, बाइक जब्त, मुख्य अभियुक्त सहित पांच गिरफ्तार
प्रहरी संवाददाता,पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी दक्षिणी एवं अंगवाली के बीच खेड़ो वन क्षेत्र के निकट संचालित अवैध विदेशी बनाम नकली शराब निर्माण के अड्डे में उत्पाद विभाग द्वारा बीते 24 अप्रैल की अर्ध रात्रि औचक छापेमारी की गयी। छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी बनाम नकली शराब, उपकरण, दो चारपहिया वाहन, दो बाइक एवं मुख्य अभियुक्त सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में 25 अप्रैल को उत्पाद विभाग के बोकारो जिला कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सहायक आयुक्त उत्पाद अरविंद कुमार कुजूर को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब निर्माण के कारोबारी सक्रिय हैं। जिससे अन्य इलाके में अवैध शराब आपूर्ति किया जा रहा है।
सहायक आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक रविरंजन, त्रिपुरारी कुमार ने पेटरवार थाना की पुलिस टीम के सहयोग से उक्त स्थल से एक किमी दूर वाहनों को खड़ी कर पैदल जाकर वहां दबिश दिए।
विज्ञप्ति के अनुसार छापेमारी में सर्वप्रथम धंधे में मुख्य अभियुक्त बिनोद साव सहित सहयोगी काजल मंडल, ईश्वर सिंह, शंकर नायक, कुलदीप कुमार आदि को गिरफ्तार करने के साथ ही एक हजार लीटर गंध रहित रंगीन विदेशी शराब, 1150 लीटर स्प्रिट,103 पेटी विभिन्न ब्रांड के विदेशी नकली शराब, आदि।
तीन बोरा में रखे 4000 पीस विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, चार थैला में 5000 नकली लेबल, 2000 मोनो कार्टून नकली के अलावे धनीराम मांझी के आवास से 163 पेटी (1444 लीटर विदेशी शराब), 400 लीटर स्प्रिट सहित एक बोलरो, एक पिकअप वैन, दो बाईक को भी मौके पर जब्त किया गया। छापेमारी में उक्त अधिकारियों के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
277 total views, 1 views today