दर्जनभर भट्ठियां तोड़ 26 क्विंटल जावा महुवा किया नस्ट,180 लीटर चुलाई शराब किया जब्त
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली उत्तरी पंचायत के राजाटांड़ टोला स्थित खांजोनदी किनारे संचालित अवैध शराब चुलाई स्थलों पर जिला उत्पाद विभाग द्वारा 14 दिसंबर की देर शाम औचक छापेमारी की गई।
इस दौरान दर्जन भर शराब चुलाई भट्ठियां तोड़ी गई। साथ ही विभिन्न स्थलों पर छिपाकर रखे गए 26 क्विंटल जावा महुवा को केमिकल डालकर नस्ट किया गया। साथ ही चूलाई गई 180 लीटर महुवा शराब जब्त किया गया।
उक्त जानकारी देते हुये बोकारो जिला (Bokaro district) उत्पाद निरीक्षक सौरव तिवारी ने बताया कि मौके पर कोई कारोबारी हाथ नही लगे। सभी फरार रहे। बशर्ते अज्ञात लोगों के नाम पर मामला दर्ज हुआ है। छापेमारी टीम में निरीक्षक सौरव तिवारी के साथ उत्पाद दरोगा बेरमो त्रिपुरारी कुमार एवं गृहरक्षा वाहिनी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
460 total views, 1 views today