प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। अवैध शराब की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य समेत शराब पेटी लोड दो ट्रक को दो अलग अलग जगहों से उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बीते 5 सितंबर की देर रात पकड़ा गया। अवैध शराब लोड पहले ट्रक को गिरिडीह जिला के हद में निमियाघाट थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। वहीं दूसरा ट्रक बगोदर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
इस बाबत उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने 6 सितंबर को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गिरिडीह जिले होकर 2 अवैध लोड ट्रक अरुणाचल प्रदेश जाने वाली है। इसे लेकर रांची, बोकारो, हजारीबाग तथा गिरिडीह पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था। सूचना के बाद उत्पाद पुलिस की टीम के अलावे सरिया बगोदर और डुमरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान जीटी रोड पर घेराबंदी कर अवैध शराब लोड ट्रक को पकड़ा गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कागजातों की जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि परमिट 4 सितंबर तक ही मान्य है। इसके बावजूद भी उक्त दोनों लोड ट्रक 5 सितंबर को खुलेआम घूम रहा था।
उन्होंने बताया कि अवैध शराब गोवा में लोड हुआ था और अरुणाचल प्रदेश जाने का परमिट बना था। हालांकि यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार अवैध शराब कहां ले जाया जा रहा था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि झारखंड में शराब के लिकर के अनुसार लगभग पौने दो करोड़ का शराब पकड़ा गया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त शराब को अरुणाचल प्रदेश के नाम पर परमिट बनाकर गिरिडीह और धनबाद जिले में खपाने की तैयारी थी। फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपी को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है।
छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग की ओर से अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, सुखदेव यादव, राम बच्चन यादव, भगवान राम, सुरेंद्र यादव, नरेश प्रसाद राय, नंद किशोर दुबे, जितेंद्र सिंह आदि शामिल थे।
144 total views, 1 views today