स्थानीय नेताओं के दबाब में आरोपी को छोड़ा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला में अवैध शराब विक्रेताओं को आबकारी विभाग का कोई खौफ नहीं रह गया है। इसका जीता जागता उदाहरण 31 जनवरी को देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम आबकारी विभाग के उप निरीक्षक खुशबु कुमारी के नेतृत्व में 31 जनवरी की संध्या बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना के जवाहर नगर सड़क किनारे स्थित एक होटल संचालक को अवैध दारू (शराब) के साथ धर दबोचा। टीम आरोपी होटल संचालक को पकड़कर वाहन में बैठा लिया गया।
इसी बीच स्थानीय नेता टाइप रहिवासी स्थानीय विधायक का संबंधी होने का धौस दिखाते हुए आरोपी को छोड़ देने के लिए दबाब बनाने लगे। काफी हिल हुज्जत के दौरान उक्त होटल संचालक के समर्थन में कई और नेता टाइप रहिवासी भी उक्त आरोपी के समर्थन में कूद पड़े और आरोपी को जबरन छुड़ाने का दबाब बनाने लगे। इसके बाद आबकारी विभाग का तेवर नरम पड़ा और अंततः आरोपी को छोड़ दिया गया।
इस संबंध में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक खुशबु कुमारी ने बताया कि इस तरह विभाग कैसे कार्रवाई कर अवैध शराब विक्रेताओं पर अंकुश लगा पायेगी जब आरोपी छोड़े जाते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि पहले भी उक्त होटल में अवैध शराब बिक्री की सूचना के बाद विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती रही है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जब नेता ही अवैध धंधेबाजो की रहनुमाई करने लगेंगे तो अवैध धंधो पर कैसे अंकुश लग पायेगा। बहरहाल यह घोर चिंता का विषय है।
167 total views, 1 views today