प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 23 मई को जारी किया गया। इसमें पेटरवार प्रखंड के हद में आदर्श उच्च विद्यालय पिछरी में कुल 98 छात्रों ने परीक्षा दिया था। जिसमे 76 प्रथम एवं दस दूतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय की छात्रा सेजल कुमारी ने 85.20 प्रतिशत मार्क्स लाकर विद्यालय मे प्रथम स्थान, स्नेहा कुमारी ने 85 प्रतिशत मार्क्स के साथ द्वितीय, अन्नू कुमारी ने 79.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।
इसी तरह अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में कुल 16 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमे दस प्रथम तथा छह छात्रों ने द्वितीय स्थान हासिल किया। उक्त विद्यालय की टॉप लक्ष्मी कुमारी रही, जिसने 370 मार्क्स प्राप्त किया।
इस अवसर पर आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनेश कुमार महतो, संजय मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए सफल छात्र-छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। अंगवाली के शिशु मंदीर के सजल मैती, सचिन देवब्रत जयसवाल ने भी विद्यार्थियों को साधुवाद दी।
462 total views, 1 views today