प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। झारखंड एकेडमी शिक्षा परिषद द्वारा जारी 10वीं बोर्ड परीक्षा में विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार स्थित जेएमएस कुलदीप कोचिंग सेंटर का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा है। यहां पढ़नेवाले सभी परीक्षार्थी सफल हुए है।
जानकारी के अनुसार उक्त कोचिंग में पढ़नेवाले छात्र रोशन साव ने 463, लोकेश ने 460, इकबाल अंसारी ने 457, अश्विन प्रवीण ने 449, भानु कुमार ने 443, रेशम कुमारी ने 442, सौरभ भारती ने 441, करण प्रजापति ने 437, संजना कुमारी ने 437, सुनीता कुमारी ने 432, लक्ष्मी कुमारी ने 432, आरती कुमारी ने 429, रूबी कुमारी ने 425, ललिता कुमारी ने 425,आदि।
प्रमिला कुमारी ने 421, शाने रजा ने 420, नीलम कुमारी ने 417, लक्ष्मी कुमारी ने 416, सीमा कुमारी ने 416, सुमन कुमारी ने 419, रेखा कुमारी ने 417, मायावती कुमारी ने 415, पूजा कुमारी ने 417, सरस्वती ने 416, पूजा कुमारी ने 414, रहिसा खातून ने 409, अकाश कुमार ने 407, प्रियंका कुमारी ने 405, पृथ्वी कुमार ने 404, गणेश साव ने 403, विनोद कुमार ने 400 अंक हासिल किया है।
इसी प्रकार चंदन महतो 389, पिंकी कुमारी 399, समिया खातून 391, पूनम कुमारी 389, विकास महतो 389, मंजू कुमारी 390, चंद्रिका महतो 374, उर्मिला कुमारी 370, अंजली कुमारी 384, धीरज कुमार 362, मनीष सोरेन 368, कुफूूवन नाज 364, चमेली कुमारी 360, अनिल कुमार 359 अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
बताया जाता है कि दशवी बोर्ड परीक्षा में उक्त कोचिंग सेंटर से कुल 60 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के शिक्षक कुलदीप प्रजापति ने झारखंड अधिविघ परिषद् वर्ग 10वीं के परिणाम पर अपने कोचिंग के बेहतर प्रदर्शन को देखकर परीक्षार्थियो को साधुवाद दिया है। ईश्वर से सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की सफलता हासिल करना है तो मेहनत करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इससे बेहतर सफलता हासिल करने के लिए लगातार मेहनत करते रहे और अपने परिवार, गांव तथा शहर का नाम रोशन करे।
198 total views, 2 views today