ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट का 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा।
विद्यालय की प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को इसके लिए बधाई दी है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की सफलता शिक्षकों एवं छात्रों के बेहतरीन परिश्रम का प्रमाण है।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष उक्त विद्यालय से विज्ञान संकाय में कुल 17 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें प्रथम स्थान पर रिया कुमारी ने 77.4 प्रतिशत अंक हासिल की है। द्वितीय स्थान पर मौसमी घोष ने 72.4 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान पर स्नेहा कुमारी ने 72.2 प्रतिशत अंक प्राप्त की है।
वाणिज्य संकाय में इस विद्यालय से कुल 7 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें प्रथम स्थान पर अंकित अग्रवाल ने 83.4 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर रोशन कुमार ने 82.2 प्रतिशत और तृतीय स्थान पर कुणाल किशोर ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
उपरोक्त छात्रों ने अपने मेहनत को साकार रुप देते हुए, शिक्षक के साथ-साथ अभिवावकों के सपनों को पूरा किया है। डीएवी तेनुघाट की प्राचार्या के अनुसार सफल सभी छात्र भविष्य में मेहनत के अनुरूप सफलता को प्राप्त करेंगे। सभी को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाओं के साथ उन्होंने बधाई दी है।
विद्यालय परिवार ने छात्रों की सफलता का श्रेय उनके कड़ी परिश्रम और लगन को दिया है। इस अवसर पर योगेन्द्र प्रताप, हलधर महतो, भास्कर कुमार, मुकुल कुमार, एस एस डे, रिंकी कुमारी, द्रविण कुमार, असगर अली, मुरारी कुमार आदि ने बच्चों को बधाई दी है।
109 total views, 1 views today