प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के चौंकाने वाले ज्ञान
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। जोगेश्वरी पूर्व के सेंट मेरीज हाई स्कूल में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, किया गया। इस प्रदर्शनी में क्लास वन से फोर तक के छात्रों को शामिल किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का मुख्य कारण छात्रों की शिक्षा सहित उनके अंदर विज्ञान के प्रति लगाव के पैमाने को परखना था।
हालांकि स्कूल की ओर से छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाती है। इसके अलावा छात्रों में शिक्षा के प्रति और ललक बढ़ाने के लिए खेल आदि का भी सहारा लिया जाता है। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि सेंट मेरीज स्कूल की शिक्षिकाएं अनुभवी हैं। फिलहाल महानगर मुंबई में विज्ञान प्रदर्शनी का दौर चल रहा है। बताया जाता है कि अनकरीब यही छात्र विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्कासा ले सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सेंट मेरीज हाई स्कूल में 18 फरवरी को प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रत्येक कक्षा को एक विशेष विषय दिया गया, जिसमें, कक्षा 1: प्रकृति, कक्षा 2: मानव शरीर के अंग, कक्षा 3: ऊर्जा के विभिन्न नवीकरणीय स्रोत, कक्षा 4: जल चक्र, विभिन्न संसाधन एवं वर्षा जल संचयन के आधार बनाने को कहा गया था। हलांकि इसके लिए छात्रों एवं अभिभावकों को इस प्रदर्शनी की तैयारी में शिक्षकों का मार्गदर्शन भी किया गया था। जिसे छात्रों और अभिभावकों ने पूर्ण समर्पण के साथ भाग लिया और दिए गए विषयों पर उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किए। मौजूदा छात्रों का उत्साह देखने लायक था।
गौरतलब है कि बल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने मॉडलों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया, जिसे देखकर अभिभावक अत्यंत प्रसन्न हुए। इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होता है। विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में बाल वैज्ञानिकों, अभिभावकों और शिक्षकों ने कड़ी मशक्कत की। इस प्रदर्शनी की सफलता के लिए अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन एरोल डिसेल्वा और अजय डिसेल्वा का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विद्यालय के शैक्षिक और सहगामी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान की।
Tegs: #Excellent-model-of-child-scientists-in-st-marys-high-school-exhibition
46 total views, 9 views today