प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली संकुल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय (मकतब) में 4 मार्च को विभागीय निर्देशानुसार शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी (पीटीएम) आयोजित किया गया।
गोष्ठी में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एकबाल अंसारी, उपाध्यक्ष फरहाना खातून सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे, जिसमे महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रही।प्रारम्भ में स्कूली छात्राओं द्वारा आगंतुकों का खैर मखदम किया गया।
इस अवसर पर मकतब के शिक्षक मो. हैदर अली द्वारा विभागीय तमाम निर्देशों को उपस्थित समूह को जानकारी दी गई। छात्र,छात्राओं ने सदा अनुशासित रहते हुए विद्या-अध्ययन की संकल्प को दुहराया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट बच्चे-बच्चियों को पठन सामग्रियाँ देकर सम्मानित किया गया, जिसमे गंगा हॉउस की नाज़िमा प्रवीण, यमुना हॉउस की कैप्टन साहिना प्रवीण आदि शामिल थी। मुख्य अतिथि बतौर उप मुखिया मो. रियाज अहमद, शिक्षिका जमीला खातून, सुलेमान अंसारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
101 total views, 1 views today