प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) सीएचसी के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में 6 अप्रैल को पच्चीस (25) गर्भवती महिलाओं की जांच लैब तकनीकी के जरिये किया गया। सीएचओ एवं लैब टेक्नीशियन ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत के विभिन्न मुहल्ले में पूर्व संध्या को यहां की सहिया सदस्या द्वारा महिलाओं व उसके परिजन को सूचित किया जा चुका था।
सीएचओ शीला कुमारी (CHO Shila Kumari), लैब टेक्नीशियन रोहित कुमार, सहिया उषा देवी शिविर में सक्रिय रहे। जांच के क्रम में महिलाओं का हीमोग्लोबिन, रक्त चाप, शारीरिक वजन सहित खान पान की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली गई।
363 total views, 2 views today