शांतिपूर्ण वातावरण में ली गई मैट्रिक के हिंदी विषय की परीक्षा

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मे जैक द्वारा आयोजित मेट्रिक बोर्ड की हिंदी विषयक परीक्षा 18 फ़रवरी को शांतिपूर्ण वातावरण मे आयोजित किया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा केंद्र में निरीक्षण के लिए बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार पहुंचे। उन्होंने परीक्षा केंद्र की छह कमरों मे क्रमवार जायजा लिया। उनके साथ संबंधित पंचायत के मुखिया अकलेश्वर ठाकुर भी थे। विधालय के एचएम सह केंद्राधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने जगत प्रहरी को बताया कि यहाँ अंगवाली उच्च विद्यालय के 146 एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के 46 यानि कुल 192 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दंडाधिकारी बतौर पेटरवार प्रखंड के कनीय अभियंता राजकिशोर हांसदा एवं सुरक्षा मे बेरमो थाना के सहायक अवर निरीक्षक केसी सुंडी, सुरक्षा गार्ड मनोज कुमार को तथा सभी शिक्षकों को वीक्षक प्रतिनियुक्त किया गया था।

इनमे कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित कराने में अध्यक्ष परमेश्वर नायक, सहायक शिक्षक कार्तिक बेदिया, गुलाब प्रसाद सिंह, गिरीश कुमार सिंह, अयूब अंसारी, सरजू महतो, टीजीटीसी मनोज कुमार, पुष्पा कुमारी, विकासचंद्र रजवार, लिपिक चन्दन सोरेन, सहायक अध्यापक धनेश्वर रजक, पंकज कुमार मंडल, शिवशंकर मंडल, सुबोध नायक, किशन नायक, मो. मुस्तफा अंसारी आदि सक्रिय रहे।

 97 total views,  12 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *