प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी द्वारा ह्रदयरोग (कार्डिएक) जांच विशेष शिविर आयोजित किया गया।
दो दिवसीय ह्रदयरोग (कार्डिएक) जांच विशेष शिविर के प्रथम दिन 23 फरवरी को 55 रोगियों की जांच की गयी। सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा आयोजित जांच शिविर में केंद्रीय अस्पताल ढोरी के वरीय चिकित्सक डॉ आर एन झा, डॉ अनिरुद्ध डॉन द्वारा रोगियों की ह्रदयरोग की जांच बड़ी बारीकी से की गई। शिविर में फरमासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद, लिपिक इशा करण, आया रीता देवी आदि सक्रिय रही।
131 total views, 1 views today