एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के झिरक़ी पंचायत में एक जुलाई को सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा संवेदी तंत्रिका व् श्रवण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 104 ग्रामीण रहिवासियों की जांच की गयी।
उक्त जानकारी देते हुए सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि झिरक़ी पंचायत में आयोजित मेडिकल हेल्थ कैंप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रवण तंत्रिका क्षति और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का विश्लेषण कर प्रभावित रहिवासियों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में झिरकी पंचायत के मुखिया मीकाईल अंसारी उर्फ हाजी साहब, पंचायत समिति सदस्या सलेहा खातून, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, ग्राम समिति के सदस्य, स्कूल शिक्षक, समाजसेवी जाबीर आलम सहित अन्य स्थानीय रहिवासी शामिल हुए, जिन्होंने इस प्रक्रिया को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सीएसआर अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम सीसीएल मुख्यालय रांची के निर्देशानुसार, सीएमएस रांची के सहयोग तथा कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
शिविर का संचालन सेंट्रल हॉस्पिटल, नई सराय के एमएस (ईएनटी) डॉ अमित कुमार द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मेघ नारायण राम, कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ निशा टोप्पो, डॉ सुशील कुमार सहित एरिया हॉस्पिटल कथारा के अन्य सहायक कर्मचारियों ने सहयोग किया। उन्होंने बताया कि उक्त कैंप में 104 ग्रामीणों और परियोजना प्रभावित स्थानीय रहिवासियों ने भाग लिया। इस स्वास्थ्य शिविर की लाभार्थियों द्वारा जमकर सराहना की गई।
लाभार्थियों द्वारा कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और विभिन्न समुदायों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होते हैं। कहा गया कि सीसीएल की यह पहल समाज के प्रति कंपनी की जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
124 total views, 2 views today