गिरिडीह(झारखंड)। गिरिडीह जिला उपायुक्त (Giridih district deputy commissioner) सह जिला दंडाधिकारी के निर्देश के आलोक में खाद्य सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार एवं राज्य में पान मसाला के प्रतिबंध को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चलंत खाद्य जाॅंच प्रयोगशाला का गिरिडीह जिले में 10 दिवसीय संचालन 11 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक जिला के विभिन्न प्रमुख स्थलो का भ्रमण कर जांच किया। देश में चल रहे ईट राईट इंडिया के तौर पर गिरिडीह जिला में भी ईट राईट गिरिडीह चैलेंज का अभियान चलाया जा रहा है।
256 total views, 1 views today