विभिन्न पदों के लिए कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न

उप विकास आयुक्त ने परीक्षा का लिया जायजा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत बोकारो जिले में पारा मेडिकल स्टाफ की विभिन्न पदों पर अनुबंध पर बहाली को लेकर 4 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर छह स्थित सिटी कॉलेज परिसर स्थित बहुद्देशीय भवन में आयोजित किया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा को लेकर सुबह दस बजे से ही अभ्यर्थियों का जुटान सिटी कॉलेज* में शुरू हो गया था। सुबह 11.15 बजे से परीक्षा शुरू प्रारंभ किया गया, जो अपराह्न 1.15 बजे तक चला। परीक्षा में कुल 221 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा के सफल संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस बल, वीक्षक आदि की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर परीक्षा संचालन का औचक निरीक्षण उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने किया। इस दौरान कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर डीडीसी ने मौके पर उपस्थित जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, गश्ती दंडाधिकारी सत्यबाला सिन्हा, डीएमएफटी टीम आदि को जरूरी निर्देश दिया।

उल्लेखनीय हो कि, बोकारो जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर डीएमएफटी के तहत अनुबंध पर जिला प्रशासन ने विभिन्न 87 पदों पर पारा मेडिकल कर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया है।

पिछले दिनों इस बाबत विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इसके बाद विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा के बाद कुल 338 अभ्यर्थी योग्य पाये गए। जिन्हें आज लिखित परीक्षा में शामिल होना था, इसमें कुल 117 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

जिला जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएमएफटी के तहत जिन 87 पदों पर बहाली होनी है, उनमें फार्मासिस्ट के कुल 9 पद, लैब टेक्नीशियन के कुल 14 पद, एएनएम के कुल 35 पद, जीएनएम के कुल 14 पद, ड्रेसर के कुल दो पद, एक्स-रे टेक्निशियन के कुल चार पद, आदि।

ईसीजी टेक्निशियन के कुल दो पद, डेंटल असिस्टेंट के कुल दो पद, पीएसए प्लांट ऑपरेटर के कुल दो पद, ओटी टेक्निशियन के कुल एक पद, पोस्टमार्टम असिस्टेंट के कुल एक पद एवं कार्डियक असिस्टेंट के कुल एक पद शामिल हैं।

 93 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *