सदर अस्पताल में सामान्य दिव्यांगजनो की जांच व् निबंधन

दिव्यांगजन को उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा-सिविल सर्जन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो सदर अस्पताल (Bokaro Sadar Hospital) परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान नई दिल्ली के तत्वाधान में 30 दिसंबर को सामान्य दिव्यांगजनो की जांच की गई। जांच उपरांत ट्राई साइकिल, वाकिंग स्टिक, वॉकर लेप्रोसी किट इत्यादि वितरण के लिए सभी दिव्यांगजन का रजिस्ट्रेशन किया गया।

सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह (Sivil surgeon Dr Jitendra Kumar Singh) द्वारा टीम के सभी सदस्यों को जल्द से जल्द सभी दिव्यांग जनों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी दिव्यांगजन को आवश्यक उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराने एवं सभी दिव्यांगजनो को मुख्यधारा से जोड़ने का भी निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉक्टर एन पी सिंह द्वारा सभी दिव्यांगजन से आह्वान किया गया कि सरकार द्वारा हर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

जिला कुष्ठ सलाहकार सज्जाद आलम द्वारा टीम को धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं पुनः बचे हुए दिव्यांग जनों को भी कार्यक्रम में जोड़ने हेतु एक और शिविर का आयोजन के लिए आग्रह किया गया।

निबंधन के दौरान संस्थान के सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) तापस बहेरा, डॉ गविश कुमार, राज्य समन्वयक एनपी सिंह, जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह, डॉ बी पी गुप्ता, डॉ स्नेहा निर्मला कुमारी, तरुण कुमार, अजय कुमार, भुनेश्वर कुमार महतो, राकेश कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

 386 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *