धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल द्वारा एग्जाम वारियर्स कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यहां उत्कृष्ट छात्राओं के बीच सम्मान समारोह व परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का माण्डू विधायक पटेल एवं ज्यूरी मेम्बर द्वारा 21 जनवरी को दीप प्रज्वलित कर किया गया। परीक्षा पर चर्चा के दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि परीक्षा का मतलब केवल पढ़ाई का मूल्यांकन करना नही है।
यह स्वयं की क्षमताओं के आकलन से सम्बंधित है। इसलिए हमें किसी परीक्षा से घबराने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में चिंता ना करें। चिंतन करें और परीक्षा को एक योद्धा की भाँति मुकाबला करें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक पटेल ने छात्राओं से खुलकर अपनी समस्याओं को रखने की बात कही। विधायक ने सभी प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं को दूर किया।
विधायक ने पुनः छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए छात्राओं से कहा कि संस्कार के साथ, समय का सदुपयोग करते हुए आत्मविश्वास से परीक्षा में शामिल होने का सुझाव दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स जिसमे विधार्थियों के लिए 28 मंत्र तथा अभिभावकों के लिए 06 सुझाव की चर्चा की।
विधायक ने आगामी 27 जनवरी को 11 बजे प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा का छठा संस्करण कार्यक्रम को देखने तथा सुनने की अपील की। कहा कि इससे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उनका हौसला भी बढेगा।
प्रतियोगिता व परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय बिष्णुगढ़, झारखंड आवासीय विद्यालय टाटीझरिया, इंटर महाविद्यालय, टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज, गुरुग्राम पब्लिक स्कूल तथा झारखंड शांति निकेतन विद्यालय के कुल 500 छात्राओं ने भाग लिया।
विधायक एवं उपस्थित ज्यूरी मेम्बर के हाथों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के अलावे सभी प्रतिभागियों को मैडल, स्मृति चिन्ह एवं उत्कृष्ट छात्राओं को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस एग्जाम वारियर्स का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्यूरी मेम्बर में बिष्णुगढ़ चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह, बिष्णुगढ़ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामचंद्र राम, बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव, सेवा निवृत्त शिक्षक बालगोविंद महतो, गुरुग्राम प्रधानाध्यापक सुभाष महतो समेत महादेव मंडल, चेतलाल महतो, आदि।
लक्ष्मी कुमारी, अशोक भाई पटेल, संतोष कुमार महतो, महेंद्र कुमार महतो, जयकुमार महतो, लखन कुमार, कस्तूरबा की वार्डेन एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के शिक्षकगण कार्यक्रम में मौजूद थे।
218 total views, 1 views today