प्रहरी संवाददाता/बोकारो। दिनांक 13 मई दिन सोमवार को सीबीएसई ने सत्र 2023-24 के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा फल घोषित किया। इसमें डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के विद्यार्थीयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया। कक्षा 12वीं में विद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्रा दीपिका ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंही हिमांशु शाह 95%, राबिया हक 95.6%, सईद इब्राहिम 93%एवं शिवली तेजल 92.6% प्राप्त कर क्रमशः दूसरे तीसरे चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय में अलीना नजर ने 92 प्रतिशत अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया। निष्ठा तोमर ने 90 प्रतिशत एवं रिया सिंह ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दसवीं बोर्ड के परिणाम में विद्यालय की छात्रा मान्या ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पलक प्रिया ने 96.2%अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और आस्था ने 95.4% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर मुहर लगाई। विद्यालय के प्राचार्य सह झारखण्ड जोन जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्री विपिन राय ने परीक्षा फल पर हर्ष जताया। विद्यालय ने गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम के क्षेत्र में अपने गौरव को बनाये रखा। यह विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के अथक परिश्रम का फल है। उन्होंने विधार्थियों के उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में विद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे।कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार गुप्ता ने भी इस परीक्षा फल पर हर्ष जताया और संपूर्ण विद्यालय परिवार को शुभकामनायें दी उन्होंने यह भी कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के लिए गौरव का प्रतीक है। इस अवसर पर पंकज कुमार, पी एन चौधरी, असित कुमार गोस्वामी, टी एम पाठक, रितेश कुमार, जयपाल साव, राकेश रंजन, जीतेन्द्र दुबे, रंजीत कुमार सिंह, बबलू कुमार दसोँधी, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, सी के सिंह, दीपक कुमार, लाल बाबू प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।
188 total views, 1 views today