सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा के ठाकुरा स्थित कारो नदी के तट पर इस्को मध्य विद्यालय स्कूल के 2011 बैच के बिछड़े सभी दोस्तों ने पहली बार वनभोज का आनंद लिया।
इस दौरान बिछड़े दोस्तों में कोई उड़ीसा तो कोई बिहार तो कोई झारखंड से आकर एक दूसरे से गले मिल सभी भावुक हो उठे। 11 साल के सफर को उन्होंने अपने दोस्तों के साथ साझा किया। इस वनभोज पर सभी ने खूब मस्ती की। सभी दोस्तों ने फिर से अगले साल मिलने का वादा किया।
इस मौके पर नदीम खान, किसान थापा, मोनू वर्मा, आकाश मुखी, अमन सिंह, बंटी शर्मा, श्वेता कुजूर, अंजलि केसरी, निक्की कुमारी, काजल कुमारी, पूर्णिमा कुमारी सहित दर्जनों पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
205 total views, 1 views today