गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के रामचंद्र नगर दिघी पूर्वी स्थित जिला कार्यालय में 4 सितंबर को वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामनरेश सिंह तथा संचालन जिला महासचिव सुमन कुमार ने किया।
बैठक में वैशाली जिला के हद में राघोपुर के चांदपुरा गांव निवासी बबलू कुमार जो सेना में कार्यरत थे, उनकी हत्या पटना रेलवे स्टेशन के नजदीक अपराधियों द्वारा कर दी गई थी, उनको श्रद्धांजलि देते हुये बैठक में इस बात पर पूर्व सैनिकों ने चिंता और आक्रोश जाहिर किया।
साथ हीं कहा कि घटना के कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कहा गया कि वर्तमान राज्य की नीतीश सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के सुरक्षा के प्रति जरा भी चिंतित नहीं है।
सरकार पूर्व सैनिकों तथा सैनिकों के समस्याओं के प्रति बिल्कुल उदासीन है। बैठक में वक्ताओं ने मांग किया कि मृतक सैनिक बबलू कुमार की विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस संबंध में जल्द ही वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ का प्रतिनिधिमंडल उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेगा। बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रघुवंश प्रसाद सिंह ने किया।
बैठक में पूर्व सैनिक नवीन कुमार, संतोष शुक्ला, एसके सुशील, मुन्ना कुमार, मनोज कुमार, नांटू पांडेय, सिया शरण सिंह, गोपाल जी
साह, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, राम दयाल सिंह, सतगुरु शरण, बालमुकुंद शर्मा, आरपी यादव, संजय कुमार ठाकुर, सर्वेश कुमार, आदि।
एस पांडेय, मनोहर साह, अजीत कुमार, लक्ष्मण रजक, विमल यादव, सुरेंद्र रजक, अमरेंद्र कुमार, भोला नाथ ठाकुर, विजय कुमार शर्मा, राजीव कुमार, हरिनाथ सिंह, रामजतन पासवान आदि शामिल थे।
186 total views, 1 views today