गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ लालगंज इकाई की विशेष बैठक 16 अक्टूबर को भगवान शंकर उच्च विद्यालय लालगंज के प्रांगण में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी तथा वैशाली जिला उपाध्यक्ष महेश ठाकुर ने किया। बैठक का संचालन पूर्व सैनिक तथा सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी रामजन्म सिंह ने किया।
आयोजित बैठक में जिला प्रतिनिधि के रूप में जिला महासचिव सुमन कुमार तथा जिला सचिव राजा कुंवर ने भाग लिया। बैठक में पटेढ़ी बेलसर के प्रभारी शिवनाथ शर्मा तथा वैशाली प्रखंड के अध्यक्ष शिवचंद्र सिंह ने भी भाग लिया।
बैठक में सर्वप्रथम नए सदस्यों का स्वागत किया गया तथा संघ में उनकी सदस्यता दिलाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 18 दिसंबर को वैशाली जिला के हद में लालगंज में भारतीय सेना की पाकिस्तान पर विजय और बंग्लादेश का उदय सन 1971 विजय दिवस समारोह मनाया जाएगा।
स्थान की घोषणा अगले माह की जाएगी। बैठक में इस समारोह की तैयारी के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई। जिसमें महेश ठाकुर संयोजक, राजा कुमार जिला प्रतिनिधि, अवधेश सिंह प्रखंड अध्यक्ष लालगंज, शिव चंद्र सिंह प्रखंड अध्यक्ष वैशाली, शिवनाथ शर्मा प्रभारी पटेढ़ी बेलसर को शामिल किया गया।
बैठक के अंत में धन्यवाद ज्ञापन लालगंज प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह ने किया। बैठक में सभी लालगंज, वैशाली, पटेढ़ी बेलसर क्षेत्र के पूर्व सैनिकों से आह्वान किया गया कि पूरे उत्साह के साथ तन, मन, धन से होनेवाले कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दें।
इस अवसर पर बैठक में प्रमुख पूर्व सैनिकों में रघुनाथ शर्मा, रामेश्वर चौधरी, बीएल बैठा, एचके ठाकुर, एसएन शुक्ला, महेंद्र राय, आरपी सिंह, उमा शंकर पासवान, रामसुंदर चौधरी, प्रभाकर त्रिवेदी, चतुर्भुज शुक्ला, एस एल शर्मा, लक्ष्मी साह, पूरन ठाकुर, उमाशंकर प्रसाद सिंह, लखींद्र प्रसाद सिंह, राजकुमारी देवी आदि उपस्थित थे।
235 total views, 1 views today