प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अरजुआ पंचायत के आमटांड़ ऊपरटोला एवं आमटांड़ नीचे टोला में गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने 8 सितम्बर को फीता काटकर व नारियल फोड़कर 25 – 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफर्मर का उद्घघाटन किया। इससे दोनो गांव के ग्रामीण काफी खुश दिखे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक (MLA) ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समस्या समाधान का भरोसा दिया। मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश महतो, मुखिया उर्मिला देवी, वार्ड सदस्य कलावती देवी,अनील सोरेन, दुर्गा प्रसाद बास्के, जितेंद्र बास्के, रामकिशुन बास्के, जीतराम बास्के, दर्शन बास्के, पार्वती देवी, छोटकी देवी, चितुमनी देवी, सबिता देवी, छोटेलाल बास्के, धनेश्वर ठाकुर समेत काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
190 total views, 1 views today