गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से जिला कार्यालय हाजीपुर में 23 फरवरी को अडानी प्रकरण को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।
आयोजित प्रेस वार्ता में उपस्थित संवाददाताओ को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस सोसल मोडिया विभाग के सचिव सह प्रभारी वैशाली जिला कांग्रेस राज किशोर चौधरी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा आजकल मित्रो का साथ अपना विकास वाली पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि एक संदिग्ध साख वाला अडानी समूह भारत की संपत्तियो पर एकाधिपत्य स्थापित कर रहा है।
आज अडानी प्रकरण पर सरकार क्यों चुप है? इसके धोखाधड़ी के कारण निवेशको का भारी नुकसान हुआ है। चौधरी ने कहा कि गंभीर आरोपो के बाद भी एलआईसी को अडानी समूह मे निवेश करने के लिय मजबूर किया गया।
विद्युत, एयर पोर्ट, बंदरगाह, रक्षा हर क्षेत्र मे अडानी ही छा गये। कांग्रेस चाहती है कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से अडानी समूह की कम्पनियों की जांच करवायी जाए।
उन्होंने कहा कि पहले भी हर्षद मेहता और केतन पारेख मामले की जांच हो चुकी है। बावजूद इसके केंद्र की मोदी सरकार अपने चहेते अडानी बंधुयों को बचाने का प्रयास कर रही है।
प्रेस वार्ता मे बिहार प्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के उपाध्यक्ष मुकेश रंजन, महासचिव वैशाली जिला कांग्रेस कमिटी संतोष मिश्रा एवं प्रवक्ता वैशाली जिला कांग्रेस कमिटी गौतम कुमार भी उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today