युवा व्यवसायी संघ फुसरो कार्यालय में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। युवा व्यवसायी संघ फुसरो के प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष आर उनेश के नेतृत्व में 15 दिसंबर को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। सैमसंग स्मार्ट प्लाजा फुसरो के प्रोपराइटर समाजसेवी रवि सिंह उर्फ पिंटू सिंह (Pintu singh) ने फीता काटकर कैंप (Camp) का उद्घघाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश और प्रदेश कोरोना संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में इस महामारी से सुरक्षित रहने का एक ही उपाय है कि हम वैक्सीन लगाए और स्वास्थ विभाग की ओर से जारी सभी हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि देश में बनी सभी वैक्सीन सुरक्षित है।
हमें बिना किसी डर और भ्रम के वैक्सीन लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी हमें मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी और बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए। दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना मुक्त बनाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चला रही है।
लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगा रही है। उन्होंने रहिवासियों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगवाएं। कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को भी घरों में जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन की दिशा में ले जाने में सभी का सहयोग जरूरी है।
मौके पर राकेश मालाकार, दिलीप गोयल, बालेश्वर पांडेय, इलियास हुसैन, दिनेश सिंह, रोहित मित्तल, विनोद चौरसिया, दीपक अग्रवाल, अनिल गुप्ता, जवाहर लाल यादव, आर एस तिवारी, राजू भूखिया, मोहम्मद जावेद, वार्ड पार्षद भरत वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
437 total views, 1 views today