विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के हद में स्वांग जलापूर्ति योजना से पर्याप्त पानी सभी को मिलेगा। उक्त बातें जिला परिषद सदस्य आकाशलाल सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रखंड के हद में करमटिया के रहिवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। इस संबंध में 17 अक्टूबर को रहिवासियों ने जिप सदस्य आकाश लाल सिंह को दौरे के क्रम में बताया। रहिवासी जीतेन्द्र चौहान, कामेश्वर, विजय चौहान, राजकुमार, नकुल रविदास, भोला चौहान, लक्ष्मण, आदि।
राकेश कुमार सिंह आदि ने जिप सदस्य सिंह से कहा कि लगभग पांच हजार आबादी के लिए डीएमएफटी मद से स्वांग ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत हजारी पंचायत के गंझूडीह, स्वांग दक्षिणी पंचायत के स्वांग बस्ती, वन वी और स्वांग उत्तरी पंचायत के करमटिया एवं पिपराडीह के रहिवासियों को घर घर पानी देने की योजना को चालू किया गया है।
किन्तु करमटिया गांव के रहिवासियों को एक बाल्टी भी पानी नहीं मिलता। बताया कि पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र के रहिवासियों को दूर दराज से पानी लाना पड़ता था। इस योजना से उम्मीदें बंधी थी कि उन्हें पानी की समस्या से निजात मिलेगी, किन्तु ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
कहा गया कि साढ़े सात करोड़ की लागत से डीएमएफटी फंड के तहत यह योजना बनी है। अभी ठेकेदार द्वारा ही यहां पानी सप्लाई का काम किया जा रहा है। वहीं इस पानी टंकी से योजना के बाहर के क्षेत्रों में भी कनेक्शन दिया जा रहा है। करमटिया गांव जाने वाली पाइप लाइन में अनाधिकृत रूप से सीसीएल के क्वार्टर में कनेक्शन दे दिया गया है।
जिस कारण करमटिया गांव को पानी नहीं मिल रहा है। जिप सदस्य सिंह ने रहिवासियों को आश्वासन दिया कि वे ठेकेदार से बात कर हर घर पानी पर्याप्त मात्रा में मिले इसके लिए पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही रहिवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा।
258 total views, 1 views today