क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में सभी करें सहयोग-डीएसपी

चंदवा प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम व् बैठक

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर परस्पर सौहार्द को बढ़ाने की दिशा में लातेहार पुलिस परिवार का एक कदम कार्यक्रम का आयोजन 18 जुलाई को जिला के हद में चंदवा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बबलू कुमार तथा संचालन जिला प्रशासन से समाजसेवा में पुरस्कृत कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने की।

कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में सभी समुदाय के रहिवासियों से परस्पर सौहार्द बनाए रखने की अपील प्रखंड वासियों से की।
बैठक में युवा एवं तेज तर्रार पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संतोष मिश्रा ने कहा कि चंदवा का भाईचारा एक उदाहरण ही नहीं, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द का परिचायक है। इस भाईचारे को बनाने के लिए यहां के रहिवासियों को हमेशा की तरह एकजुट रहना होगा। इस भाईचारे को बनाए रखने के लिए डीएसपी ने तमाम अमन पसंद रहिवासियों से अपील की कि वे मिलजुलकर रहे।

डीएसपी ने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है। पुलिस की नजर इंटरनेट मीडिया सहित अन्य ऐसे विषयों पर है, जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा पैदा हो। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि जब जब देश के अलग अलग हिस्सों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ी है, तब तब चंदवा के अटूट भाईचारे ने अपने स्तर पर सद्भावना की मिसाल पेश की है। वक्ताओं ने सड़क दुघर्टनाओं पर नियंत्रण करने, शहर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा को ठीक कराने की अपील पुलिस प्रशासन से की।

इस अवसर पर बैठक में पुलिस उपाधीक्षक संतोष मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बबलू कुमार, जिला प्रशासन से पुरस्कृत कामता के पंसस अयुब खान, जिला परिषद सदस्य पश्चिमी सरोज देवी, पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी, मुखिया फुलजेंशिया टोप्पो, जतरु मुंडा, रंजीता एक्का, अनीता देवी, सुश्मिता कुमारी, आदि।

समाजसेवी रामयश पाठक, रामटहल साव, सामाजिक कार्यकर्ता असगर खान, राजकुमार साव, सत्येन्द्र यादव, रवि डे, लाल अमीत नाथ शाहदेव, बीनोद कुमार गुड्डू, मो. इजहार, मो. अब्दाल, बाबर खान, नईम अंसारी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

जिला प्रशासन से समाजसेवा में पुरस्कृत अयुब खान ने पुलिस उपाधीक्षक मिश्रा को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी ने जिला परिषद सदस्य सरोज देवी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। एएसआई कुंदन कुमार ने बीडीओ विजय कुमार को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

मुखिया सुश्मिता कुमारी ने पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। एएसआई अरविंद सिंह ने समाजसेवी रामयश पाठक को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।पंचायत समिति सदस्य नीलम देवी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *