सभी को एक मंच पर आकर सशक्त संगठन के रूप में उभरने की जरूरत-डॉ एस कुमार

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। कायस्थ परिवार के सदस्यों की एक बैठक बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित डॉ एस कुमार के आवास में 12 फरवरी को आयोजित किया गया। बैठक में संगठन को शक्तिशाली और सशक्त बनाने पर बल दिया गया।

डॉ शकुंतला कुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में आगामी 9 अप्रैल को होने वाले महासम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ हीं महासम्मेलन की सफलता के लिए कई बिंदुओं पर सभी से राय ली गई।

बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बोकारो जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंहा ने कहा कि समस्त संगठनों को एक मंच पर आकर कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि कायस्थ समाज द्वारा शक्ति का प्रदर्शन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि संगठित होने से हमारा यह कत्तई उद्देश्य नहीं कि हम आरक्षण चाहते हैं। बल्कि हम शिक्षित हों। स्वावलंबी बनने के लिए संगठित होने का मुख्य उद्देश्य है। जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ शकुंतला कुमार ने कहा कि हमारा समाज विभिन्न समितियों में बिखरा हुआ है, जिससे हमें समाज में उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है। हम सभी को एक मंच पर आकर एक सशक्त और शक्तिशाली संगठन के रूप में उभरने की जरूरत है।

संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर एक मंच पर अपनी एकता दिखाने के लिए सभी भेदभाव और आपसी विचारों की विभिन्नता को दरकिनार कर एक सोच के तहत कायस्थ समाज की एकता और अखंडता पर विचार करते हुए एक माला के रूप में पिरो कर अपनी एकता को प्रदर्शित करना ही एकमात्र लक्ष्य है।

बैठक का संचालन कर रहे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बोकारो जिला सचिव सुभाष कटरियार ने कहा कि सम्मेलन में भव्यता हो, इसके लिए हम सभी को कमर कस कर मैदान में उतरना होगा। साथ हीं सभी को बिना किसी भेदभाव के लगन और मेहनत से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एकजुट होना होगा।

मौके पर उपरोक्त के अलावा रविकांत वर्मा, संजय अम्बस्ट, संतोष श्रीवास्तव, विनय कुमार सिन्हा, विजय कुमार बबन, स्वरूप सहाय, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, विकास कुमार सिन्हा, मिथलेश कुमार, अजय अम्बस्ट, योगेश नंदन प्रसाद, रतन कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा, प्रशांत कुमार सिन्हा, संतोष सिन्हा, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे l

 226 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *