मुंबई में संपन्न हुवा एशियन गेम्स का सेलिंग चैंपियनशिप
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। याचिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (YAI) सेलिंग चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी सेना याचिंग नोड, मुंबई द्वारा 07-13 फरवरी से गिरगांव चौपाटी में आयोजित किया गया। जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों के लिए इस इवेंट को तीसरा ट्रायल के लिए किया गया था। ताकि सितंबर 2023 में चीन में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए तैयार किया जा सके।
सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन में देश भर के 16 विभिन्न क्लबों के 189 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। देश में पहली बार फॉर्मूला काइट का परिचय और भागीदारी हुई।
इस घटना में नावों की 14 श्रेणियां थीं यानी ILCA 7, ILCA 6, 49er, 49erFX, 470 (मिश्रित), NACRA 17 (मिश्रित), RS:X (पुरुष और महिला), IQ फ़ॉइल (पुरुष और महिला), फ़ॉर्मूला काइट (पुरुष और महिला) वरिष्ठ वर्गों के लिए और ILCA 4 (लड़के और लड़कियां) जूनियर कक्षाओं के लिए भारत भर में 12 विभिन्न प्रशिक्षण और नौकायन क्लबों से लगभग 140 प्रतिभागियों के साथ हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के सेना याचिंग नोड के नाविकों ने कुल पांच स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक जीते और एशियाई खेलों 2023 के लिए लेजर, नैकरा 17, आईक्यू फॉइल और आरएस-एक्स कक्षाओं में विष्णु सरवनन और भाई-बहन की जोड़ी के साथ बर्थ बुक किया।
153 total views, 1 views today