1971 के भारत-पाक युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मुंबई में विजय दिवस समारोह के दौरान 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की शानदार जीत की 51वीं वर्षगांठ के अवसर पर, शहीद स्मारक, कोलाबा मिलिट्री स्टेशन, में विजय दिवस मनाया गया साथ ही शहीद हुए योद्धाओं को पवित्र माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह (Vice Admiral Ajendra Bahadur Singh), एफओसी-इन-सी, पश्चिमी नौसेना कमान, लेफ्टिनेंट जनरल एचएस काहलों, जीओसी, महाराष्ट्र गुजरात और गोवा क्षेत्र, त्रि-सेवाओं और दिग्गजों के अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया।
1971 के युद्ध ने न केवल बांग्लादेश को मुक्त कराया, बल्कि हमारे विरोधी को करारा झटका भी दिया। जिन लोगों ने युद्ध लड़ा था, उन्होंने वीरता, धैर्य, दृढ़ संकल्प और गौरव की एक महाकाव्य गाथा लिखी है।
228 total views, 1 views today