मक्का लोडिंग को बढ़ावा देने को लेकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक की बैठक
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। मध्य पूर्व रेलवे के हद में सोनपुर रेल मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मक्का लोडिंग में वृद्धि एवं संबंधित सुझावों पर चर्चा के लिए सारण जिला के हद में सोनपुर मंडल सभागार में 18 मार्च को बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए सोनपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने कहा कि रेलवे की ओर से मक्का लोडिंग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ किसानों को भी लाभ होगा। बैठक में रेलवे अधिकारियों, व्यापारियों, किसान प्रतिनिधियों और माल परिवहन से जुड़े विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया।
बैठक में मक्का लोडिंग को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए संभावित नए रेल मार्गों की पहचान करने पर जोर दिया गया। बताया गया कि रेलवे यार्डों एवं टर्मिनलों पर आवश्यक सुविधाओं का विस्तार कर लोडिंग क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया गया है। मक्का लोडिंग से संबंधित लॉजिस्टिक्स, भंडारण एवं परिवहन से जुड़े मुद्दों का शीघ्र समाधान करने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाई जाएंगी।
किसानों और व्यापारियों को रेलवे नीतियों की जानकारी दी गयी, जिससे आने वाले दिनों में काफी लाभ मिलेगा। बताया गया कि सोनपुर रेल मंडल द्वारा मक्का लोडिंग को बढ़ावा देने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना में माल लदान स्थलों पर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार, लोडिंग को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवे की विभिन्न योजनाओं को सुलभ बनाना, किसानों, व्यापारियों एवं रेलवे प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करना शामिल है।
बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक (गूड्स), 18 व्यापारियों, किसान प्रतिनिधियों और माल परिवहन से जुड़े विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया।
48 total views, 1 views today