हरिहरक्षेत्र सोनपुरमेला का हर दिन भीड़ भरा और रात सुहानी रही

लोक गायिका मैथिली ठाकुर,कल्पना पटवारी और स्वाती मिश्रा का रहा जलवा

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला 2024 अपनी यादों को समेट कर बिदा हो गया। इन 32 दिनों का यह सरकारी मेला इस वर्ष दैनिक भीड़ की दृष्टि से पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर इतिहास में दर्ज हो गया। मेला का हर दिन भीड़ भरा रहा और मेला दर्शकों के लिए रात सुहानी रही। इस बीच कोई बड़ी घटना नहीं घटित होना इसकी उपलब्धियों में शामिल रहा।

हरिहर क्षेत्र मेला के पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल के मंच पर इस 32 दिनों के में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बीते 13 नवंबर को मेला उद्घाटन की शाम बॉलीवुड पार्श्व गायक एवं गायिका दंपति ऐश्वर्या निगम और दीपाली सहाय की एकल से लेकर युगल गायिकी तक के गीत – गवनई का आनंद मेला दर्शकों ने जमकर उठाया।

मेला के उद्घाटन में बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्रियों यथा सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह आदि की सहभागिता रही।

मेला के उद्घाटन की खास बात यह रही कि जहां उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस वर्ष से बाबा हरिहरनाथ महोत्सव शुभारंभ की घोषणा की, जिस पर इस वर्ष बाबा हरिहरनाथ मंदिर के दक्षिण मंदिर की जमीन पर स्थित भव्य पंडाल के मंच पर मोक्षदा एकादशी से पहली बार दो दिवसीय हरिहरनाथ महोत्सव आरम्भ किया गया। महोत्सव के प्रथम दिवस देश के जाने माने लोक गायक भरत शर्मा व्यास और दूसरे दिन ख्याति प्राप्त लोक गायिका और छपरा की बेटी देवी के गाए भजनों और गीतों का दर्शकों ने रसास्वादन किया।

महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोनपुर के 10 हजार एकड़ खाली भूमि में उद्योग लगाए जाने एवं बाबा हरिहरनाथ के नाम पर कोरिडोर बनाने की योजना की जानकारी दी। यहीं पर बनाए गए पंडाल में बीते 25 नवंबर से यूपी के सांस्कृतिक संगम सलेमपुर की सुप्रसिद्ध मंडली ने मानवेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में लोकप्रिय रामायण का मंचन किया गया, जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन व्यापक पुलिस व्यवस्था की वजह से गंगा एवं गंडक नदियों में पवित्र स्नान एवं बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक विघ्नरहित एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। ज्ञात हो कि, बीते वर्ष 2023 में धर्माचार्यों के मार्गदर्शन में बाबा हरिहरनाथ मंदिर से शुरु पंचकोसी परिक्रमा वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के कौनहारा घाट एवं रामचौड़ा मंदिर तक इस वर्ष भी अबाध गति से जारी रहा। बीते 8 दिसंबर को नमामि गंगे भारत वंदना पुल घाट पर गंगा महा आरती का आयोजन किया गया।

मेला के मुख्य मंच पर डॉ एन.विजय लक्ष्मी का कत्थक, अतिशा प्रताप का कुचिपुड़ी का रहा जादू

इस बीते 32 दिनों के भीतर पर्यटन विभाग के मंच पर बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं सारण जिला प्रशासन की ओर से एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। जिसमें बीते 16 नवंबर को सुप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर, 26 नवंबर को कल्पना पटवारी, स्वाती मिश्रा, 17 नवंबर को बिहार पशुपालन व मत्स्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन.विजय लक्ष्मी का गज – ग्राह युद्ध पर आधारित कत्थक नृत्य, सारण के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की पुत्री अतिशा प्रताप सिंह का कुचिपुड़ी नृत्य, 30 नवंबर को सूफी गायक कैलाश खेर, आदि।

3 दिसंबर को सूफी गायक साबरी ब्रदर्स का कब्बाली, आलोक पांडेय का रॉक बैंड, मेनका और जेम्स की युगल बंदी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की प्रस्तुति संजय गिरी का गायन, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार प्रमोद कुमार पंकज एवं गायक उमेश कुमार सिंह के लोक गीत, सुधांशु के नाल वादन, डॉ रमा दास के शास्त्रीय नृत्य, जितेन्द्र कुमार के लोक नृत्य, रागनी एवं यामिनी का नृत्य, छपरा इप्टा की प्रस्तुति रश्मिरथी नाटक, 5 दिसंबर को तनु गांगुली का गीत और डांस भी देखने को मिला। वहीं बीते 6 दिसंबर को आद्या सिंह का कत्थक नृत्य एवं कवि सम्मेलन भी दर्शकों को देखने सुनने को मिला।

7 दिसंबर को गज ग्राह चौक स्थित संगत ग्रैंड के हॉल में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की प्रस्तुति कैनाइन फिटनेस शो, डॉग शो एवं माइंड फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 9 दिसंबर को राजा और रेंचो, 10 दिसंबर को प्राची पल्लवी का कत्थक नृत्य एवं रॉक बैंड, एससी/एसटी वेलफेयर डिपार्टमेंट के कलाकार कुंदन कुमार एवं विपिन कुमार का डांस, 15 दिसंबर को श्रुति वर्मा की गजल गायिकी, सिमरन श्रुति का गायन, कत्थक नर्तक बख्शी विकास के कार्यक्रम के अलावा पटना, छपरा, वैशाली सहित राज्य के विभिन्न जिलों की सांस्कृतिक मंडलियों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया। मेला में सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गयी।

इसके अतिरिक्त हरिहर क्षेत्र मेला में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की प्रदर्शनी, बिहार सहकारिता की प्रदर्शनी, कृषि विभाग आदि की प्रदर्शनियों में नित्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे। शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूली बच्चों ने भी नृत्य, संगीत, क्विज प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

खेल तमाशे का भी मेले में हुआ आयोजन

इस वर्ष मेलावधि में रेलवे के मिनी स्टेडियम एवं सोनपुर डाकबंगला मैदान में क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, मैच चेस, कुश्ती दंगल, हैंड वॉल, एथलेटिक्स, नारायणी नदी में नौका दौड़ प्रतियोगिता आदि खेलों का आयोजन किया गया। रेलवे के मिनी स्टेडियम में हरिहर क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी रोमांचक रहा, जिसमें रेलवे इलेवन के कप्तान सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक विवेक भूषण सूद थे, तो दूसरी ओर आईएएस एकादश के कप्तान सारण के जिलाधिकारी अमन समीर थे। जिसमें आईएएस एकादश विजयी रहा। इससे पहले इसी ग्राउंड में फैंसी मैच का आयोजन भी चर्चा में रहा।

 86 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *