प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह के जिला आपूर्ति पदाधिकारी से जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने एक फरवरी को भेंट की।
इस अवसर पर जिप सदस्या सुनीता ने कहा कि सरकार द्वारा राशन कार्ड में नाम चढ़ाने में इतनी देरी क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को भी राशन कार्ड में नाम चढ़ाने के लिए कार्यालय के महीनो चक्कर लगाना पड़ रहा है, परंतु राशन कार्ड में नाम नहीं चढ़ रहा है। यहां तक कि अन्य परिवारों को तो साल भर से अधिक समय होने के बाद भी राशन कार्ड में नाम नहीं चढ़ रही है।
कम से कम वैसे परिवार जिनकी गंभीर बीमारी हो चुकी है तथा इलाज कराने में असमर्थ हैं उनका राशन कार्ड में नाम नहीं रहने के कारण प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे उनका मुफ्त इलाज हो सके। कहा कि सरकार को वैसे परिवार को प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड में नाम चढ़ाने में विलंब नहीं करना चाहिए।
जिप सदस्या सुनीता ने सवालिया लहजे में कहा कि इलाज के अभाव में यदि वैसे व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना घट जाती है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा? जिप सदस्या ने कहा कि अजीब है सरकारी तंत्र और सरकार की व्यवस्था। कैंसर से पीड़ित गरीब परिवार का राशन कार्ड में नाम चढ़ाने के लिए महीनों दिन तक चक्कर लगाना पड़ता है।
वावजूद उसका नाम नहीं चढ़ता है। विभाग की इस कुव्यवस्था के कारण वैसे परिवार आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है। अपना इलाज नहीं करा पा रहें है। इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है।
उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से कहा कि अपने वरीय अधिकारी से बात कर पीड़ित का नाम राशन कार्ड में चढ़ाऐ, ताकि पीड़ित का समय से आयुष्मान भारत योजना से इलाज संभव हो सके।
82 total views, 1 views today