बेरमोवासियों के लिए जान भी देनी पड़ी तो दूंगा-प्रकाश

प्रकाश सिंह ने दिव्यांग परिवार की बच्ची का अपने निजी मद से स्कूल में कराया दाखिला

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जरीडीह बस्ती स्थित भामाशाह भवन में 13 मई को स्थानीय रहिवासियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से शांति श्याम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष तथा सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशक बेरमो निवासी प्रकाश कुमार सिंह शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रकाश सिंह ने कहा कि हम बेरमोवासियों के प्रति संवेदनशील है। मैं खुद मजदूर का बेटा हूं, इसलिए गरीबों का दर्द बखूबी समझता हूं। उन्होंने कहा कि बेरमोवासी के लिए जान भी देनी पड़े तो दे दूंगा। इस दौरान सिंह ने स्थानीय रहिवासियों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्हें जल्द निष्पादन करने का आश्वासन दिया।

स्थानीय रहिवासियों के अनुरोध पर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह का निरीक्षण किया और अस्पताल मे उपस्थित डॉक्टर पुष्पा कुमारी से विस्तार पूर्वक जानकारी लिया।

इस अवसर पर समाजसेवी अनूप साव सहित विनोद साव, चंदन साहनी, कुणाल साहनी, मनोज पंडित, अजय भगत, बीरबल साव, पंकज साहनी, बबन साहनी, सनी केसरी, निकेश साव व् अन्य उपस्थित थे।

एक अन्य जानकारी के अनुसार शांति श्याम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने बेरमो के चार नंबर स्थित एक दिव्यांग परिवार की बच्ची का दाख़िला अपने निजी मद से कथारा डीएवी स्कूल में कराया।

चार नंबर स्थित दिव्यांग कांति देवी द्वारा बीते 30 अप्रैल को सेंट्रल कॉलोनी मकोली में आयोजित मन की बात कार्यक्रम के दौरान सिंह से मुलाक़ात कर अपनी नतीनी सृष्टि गुप्ता का एडमिशन डीएवी कथारा में यूकेजी में कराने का आग्रह किया था। अपने वादा को पूरा करते हुए सिंह ने अपने निजी मद से सृष्टि का एडमिशन में 17 हज़ार रूपए देकर करा दिया है। इस नेक कार्य के लिए सृष्टि के परिवारजनों ने सिंह को दिल से साधुवाद दिया है।

 158 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *