ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। प्रशासनिक प्रयासों के बाद 30 घंटा बीत जाने के बाद भी डैम के नीचे नदी में डूबे चन्दन का पता नही चल सका है। बेरमो प्रशासन (Bermo Administration), पुलिस प्रशासन, तेनुघाट न्यू मार्केट (New market) के युवकों और आसपास के गोताखोरो के अथक प्रयास के बावजूद चंदन का पता नही लगाया जा सका है।
बताते चलें कि बीते 9 जनवरी की संध्या तीन बजे तेनुघाट न्यू बस स्टैंड स्थित कार वॉश गैरेज में काम करने वाले 28 वर्षीय युवक चंदन कुमार शर्मा (बिहार के नवादा जिला महगाय निवासी) नहाने के क्रम में डूब गया था।
बताया जाता है कि उस समय तेनुघाट डैम का एक फाटक खुला हुआ था। कार वॉश गैरेज में काम करने वाला युवक चंदन अपने मौसा के गैरेज में कार धोने का काम करता था। संध्या तीन बजे नहाने के लिए डैम के पास गया था। इसी क्रम में पानी की तेज धार में बह गया। पिकनिक मनाने वाले कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने देखकर शोर मचाने लगा।
सूचना पाकर तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डैम का फाटक को बंद कराया गया। उसके बाद खोजबीन प्रारंभ किया गया, परंतु पानी कम होते होते काफी समय लग गया और अभी तक चंदन का कोई पता नहीं चल सका है।
घटना की जानकारी के बाद अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अंनत कुमार एवं गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद (MLA Yogendra Prasad) घटना स्थल पहुंच जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगले दिन भी खोज बिन जारी रहेगा। इस दु:खद घटना पर उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया।
लापता चंदन की खोज बिन में राहुल कुमार, राजेश कुमार, राजू महतो, देवाशीष कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता, बितन उरांव, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोगों द्वारा लगातार प्रयास जारी है। जबकि ओपी प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक बसीर अंसारी अपने दल बल के साथ सुबह पांच बजे से लगे रहे।
609 total views, 1 views today