विजय कुमार सास्थितव/गोमियां (बोकारो)। हजारीबाग एवं बोकारो जिला के हद में गोविंदपुर और मंगरो के बीच बनने वाला पुल शिलान्यास के तीन वर्ष बाद भी आजतक अधूरा है। इस पुल को बनने की बाट जोह रहे हैं दोनों जिलों के रहिवासी।
जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर एवं बोकारो जिला के हद में चतरो चट्टी पंचायत के मंगरो के बीच बनने वाली पुल का शिलान्यास मांडू विधायक जयप्रकाश पटेल एवं सांसद जयंत सिन्हा ने 4 जून 2019 में की थी।
इस पुल के बन जाने से चतरो चट्टी से बिष्णुगढ़ की दूरी 25 किलोमीटर से घटकर 12 किलोमीटर हो जाता। किंतु यह पुल का कार्य कुछ दिन तक चला, फिर काम बंद कर दिया गया। जब पुल का निर्माण कार्य चालू हुआ तो रहिवासियो को बहुत सी उम्मीदें जगी, लेकिन काम बंद हो जाने के बाद उनकी उम्मीदें धरी की धरी रह गई।
प्रभावित क्षेत्र के दर्जनों रहिवासी बताते हैं कि हमें आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। एक व्यक्ति को 10 रूपये भाड़ा के तौर पर देना पड़ता है। बरसात के दिनों में हमें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
वही, इस संबंध में चतरो चट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो ने सांसद एवं विधायक को धन्यवाद दिया कि इस पुल का शिलान्यास हुआ, किंतु पुल का निर्माण अधूरा रह गया। मुखिया के अनुसार पूर्व सांसद स्वर्गीय टेकलाल महतो का यह सपना था कि हजारीबाग एवं बोकारो जिला पुल के माध्यम से जुड़े।
इस कार्य को धरातल पर लाने का कार्य स्व महतो के पुत्र व् मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया। इस संबंध में संवेदक से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया, किंतु संवेदक का फोन नहीं लगा।
380 total views, 1 views today